Uncategorized

धर्मजयगढ़ बाजार में पार्किंग की समस्या से जूझ रहे व्यापारी और ग्राहक

धरमजयगढ़ -: धरमजयगढ़ मे साप्ताहिक बाजार नगर पंचायत कार्यालय से लग कर सप्ताह मे दो दिन बुधवार और रविवार को लगता है उक्त साप्ताहिक बाजार के दिन भारी अव्यवस्था देखि जा रही है। व्यापारी अपने दुकान व आम लोग खरीददारी करने आये लोग अपनी मोटर साइकिल व बड़ी गाड़ियों को भदा -कदा सड़के पर खड़ी कर देते हैँ। जिससे पैदल चलने राहगीय को अन्य वाहनो कि आवागमन करने से खरीददारों को आवा जाही मे परेशानी होती है। अवउपस्थित पार्किंग के कारण बीच कहासूनी आम हो रही है तथा कई दो पहिया वाहन चोरी भी हो चुकी है। तथा नगर पंचायत को रमन सरकार के समय बाजार टैक्स वसूली पर रोकने पर तब से नगर पंचायत द्वारा इन व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहा है। नगर पंचायत परिषद को साप्ताहिक बाजार मे जनता कि सुविधा के लिए वाहन पार्किंग स्थल निर्धारण कर बनवाना चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *