Uncategorized

धर्मजयगढ़ में ठण्ड का प्रकोप, तापमान में गिरावट

धर्मजयगढ़ -: रायगढ़ जिले के वानंचाल क्षेत्र धर्मजय गढ़ मे इस वर्ष कड़ाके की सर्दी पढ़ रही है। देर रात का पारा 9 डिग्री सेलियास पर आ गया है। ग्रामीण क्षेत्र पैरा कुटी पर वर्ष की पतली चादर बिछि नज़र आ रहा है। लोग वाग ठण्ड से बचने के लिए अलाब का सहारा ले रहे है। वानंचाल व पहाड़ी क्षेत्रों मे हड्डी कंपा देने वाली ठण्ड से लोगो का दिनचर्चा बदल गया है। अत्यधिक ठण्ड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुकी है सुबह से शाम तक लोग गर्म कपडे पहने नज़र आ रहे है। पूरा क्षेत्र शीत लहर की चपेट मे है। लगातार तापमान मे गिरावट के कारण सुबह होते ही ज़मीन पर (घास पूस ) व पैरा कुटी पर बर्फ दिखाई देने लगा है। इस साल अधिक बारिश के कारण व धर्मजयगढ़ क्षेत्र मैनपाट की तराई एरिया होने पर इस बार ठण्ड की अवधि लम्बी खींच सकती है। उत्तर से आने वाली हवा के कारण क्षेत्र मे ठंडी हवाएं शाम 4 बजे से चालू हो जाता है। मैनपाट की तराई बाला क्षेत्र मे तापमान और कम है। तराई क्षेत्र मे व पुरे क्षेत्र मे लोग – बाग़ अ लाव का सहारा ले रहे है। नगर पंचायत क्षेत्र मे भी ठण्ड से लोगो की परेशानिया बढ़ चुकी है। लोग सुबह से शाम तक गर्म कपड़ो मे नज़र आ रहे है। ठण्ड की शुरुवाती समय मे एक सप्ताह के लिए नगरीय प्रशासन धर्मजयगढ़ द्वारा चौक चौराहे व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के लिए लकड़िया जला था परन्तु अब जब कंपकपी व हड्डिगला देने वाली ठण्ड पढ़ रही है। नगर पंचायत द्वारा अलाव के लिए उपयुक्त स्थलों पर जलाऊ लकड़ियों की व्यवस्था नहीं दे रहे हैँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *