धर्मजयगढ़ दो मोटरसाईकल में जबरदस्त भिड़ंत, चालक गंभीर, एफआईआर दर्ज

धरमजयगढ़ के पीपरमार चौक में आज सुबह दो मोटरसाइकल में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिस कारण एक मोटरसाइकल चालक प्रेमनगर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया हैं जिसे तत्काल रायगढ़ रेफर कर दिया गया हैं। उक्त मामले पर प्रेमनगर निवासी देव प्रसाद ढाली में धरमजयगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई हैं देव ढाली ने बताया की सुबह 11.00 बजे मुझे फोन से सूचना मिली कि मेरा पडोसी केशव गोलदार का पीपरमार चौक प्रतिक्षालय के सामने में रोड एक्सीडेंट हो गया। वह सुबह लगभग 10 बजे अपना दुकान खोलने के लिए अपने मोटरसायकल से जा रहा था अचानक पीछे से ठोकर मारकर अन्य वाहन ने एक्सीडेंट कर दिया। केशव गोलदार धरमजयगढ़ के राजमहल कॉपलेक्स में अपना आईस्क्रीम की दुकान का संचालन करता है। केशव गोलदार कों हादसे में गंभीर चोट आया हैं। वही दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया की हादसा अचानक हुआ और किसको कों कुछ समझ आता उससे पहले घटना घट चुका था। फिलहाल पुलिस मौक़े पर जांच कर रही हैं अब घटना के असली कारणों कों जांच में ही पता चल सकेगा।



