धर्मजयगढ़ क्षेत्र में हाथी का आतंक, वन विभाग की लापरवाही उजागर

धर्मजयगढ़। वनांचल क्षेत्र में एक हाथी का लगातार विचरण ग्रामीणों के लिए आफत बना हुआ है। बीती रात अमृतपुर की ओर से निकला हाथी दुर्गापुर, गोनगर, हाथीगढ़ा और बायसी गांवों में नुकसान पहुंचाता हुआ निकलो गांव की दिशा में आगे बढ़ गया। इस दौरान कई घरों और फसलों को भारी क्षति पहुंची है।
एक ही हाथी, कई दिनों से सक्रिय
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह कोई पहली घटना नहीं है। वही हाथी पिछले कई दिनों से इसी क्षेत्र में घूम रहा है और लगातार गांवों में घुसकर नुकसान कर रहा है। इसके बावजूद वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस और प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।
घरों को तोड़ा, फसलें रौंदी

हाथी ने अपने मार्ग में पड़ने वाले गांवों में कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचाया। कई स्थानों पर दीवारें और छप्पर टूटने की जानकारी है। वहीं खेतों में खड़ी फसलों को भी रौंद दिया गया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।



