धर्मजयगढ़ में युवा जनसेवा संगठन ने सौंपा पहला ज्ञापन, मंगल भवन और मुक्तिधाम की बदहाली पर उठाई


आवाज धर्मजयगढ़ में क्षेत्र के सेवा भावी युवाओं द्वारा 5 जनवरी 2026, सोमवार को युवा जनसेवा संगठन का गठन किया गया। संगठन का उद्देश्य क्षेत्र की जनसमस्याओं को सामने लाकर उनके समाधान के लिए प्रयास करना तथा असहाय लोगों की सहायता करना है।
संगठन के गठन के बाद युवा जनसेवा संगठन ने अपनी पहली पहल करते हुए नगर पंचायत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दशहरा मैदान स्थित धर्मशाला मंगल भवन एवं वार्ड क्रमांक 1, 2 और 3 के मुक्तिधाम की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया गया।ज्ञापन में बताया गया कि दशहरा मैदान स्थित मंगल भवन की हालत काफी खराब हो चुकी है।
भवन जर्जर होने के कारण क्षेत्रवासियों को सामाजिक कार्यक्रमों और समारोहों के आयोजन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। संगठन ने मंगल भवन के शीघ्र जीर्णोद्धार की मांग की है।इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 1, 2 और 3 के मुक्तिधाम की स्थिति को भी अत्यंत दयनीय बताया गया। मुक्तिधाम में न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही पानी की सुविधा उपलब्ध है।
साथ ही नियमित साफ-सफाई भी नहीं की जाती। कुछ दिन पूर्व वार्डवासियों को स्वयं साफ-सफाई करनी पड़ी, जबकि यह कार्य नगर पंचायत की जिम्मेदारी है।युवा जनसेवा संगठन ने नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मंगल भवन के जीर्णोद्धार तथा मुक्तिधाम में बिजली, पानी और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। संगठन ने इन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई कर क्षेत्रवासियों को राहत देने का आग्रह किया है।



