फर्जी बिल भुगतान को लेकर सचिव के खिलाफ एफआईआर, अगला नंबर किसका?

छाल क्षेत्र में एक सचिव के ऊपर जनपद पंचायत के सीईओ नें एफआईआर दर्ज करवाई हैं जिसको लेकर सचिवो में हड़कंप मच गया हैं। वही अब ऐसे मामले सामने आने के बाद सचिवों में डर का माहौल हैं वही फर्जी बिल भुगतान करके राशि गबन करने वाले सचिवों के ऊपर ऐसे कार्यवाही आगे भी देखने की खबर सामने आ रही और जल्द की अन्य कई सचिवों पर भी शिकायत होने वाली हैं उक्त एफआईआर में मदनलाल साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरमजयगढ़ नें बताया की उपसरपंच ग्राम पंचायत खर्रा श्रीमती सुकवारा से प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर मेरे एवं मेरे कार्यालय स्टाफ द्वारा उक्त शिकायत मे दर्शाए गये व्यय का भारत सरकार के अधिकृत साइट E gram Swaraj पर जांच किया गया। जिसमें उक्त शिकायत सही पाया गया है। ग्राम पंचायत खर्रा सचिव ओम प्रकाश श्रीवास एवं सरपंच परमेश्वरी राठिया द्वारा पेमेंट वाउचर XVFC/2025-26/P/15 दिनांक 09.10.2025 द्वारा बोर खनन कार्य के लिये राशि 90000/ रुपये एवं पेमेंट वाउचर XVFC/2025-26/P/16 दिनांक 09.10.2025 द्वारा नाली निमार्ण कार्य के लिये 35000/ रुपये कुल 1,25,000/ रुपये का फर्जी कोरा बिल लगाकर भुगतान किया गया है। जिसमें फर्जी तरीके से शासकीय राशि का गबन कर दुरुपयोग किया गया है। प्रार्थी के आवेदन पर आरोपीगण ग्राम पंचायत खर्रा सचिव ओम प्रकाश श्रीवास एवं सरपंच परमेश्वरी राठिया के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 318(4), 3(5) BNS का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



